गढ़वा, नवम्बर 24 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत चपकली मोड़ के पास रविवार रात जंगली हाथी की हाई टेंशन 11 हजार वोल्टेज की तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही घटना को लेकर वन विभाग की टीम पहूंकर जांच किया था। मौके पर पहुंचकर दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी एबिन बेनी अब्राहम व रंका पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय टोप्पो ने भी जांच की। सूचना पर जिला पशुपालन विभाग के तीन पशु चिकित्सक की टीम पहुंचकर मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम होने के बाद वन विभाग के नियम के अनुसार घटनास्थल से कुछ ही दूर पर कारीमाटी जंगल के पास दफनाया गया। मौके पर विभाग के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि चिनिया थाना क्षेत्र के जंगल में जंगली हाथी की दो-तीन भागों में झुंड चल रही है। 25 30 की संख्या में ज...