ललितपुर, दिसम्बर 15 -- ललितपुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की जिला टीम ने दिवंगत कंपोजिट नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरौरा के शिक्षामित्र भगवत निवासी चिरौला सिलावन ब्लॉक महरौनी के आवास पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने स्वर्गीय भगवत के परिजनों से मुलाकात कर असमय आयी इस परिस्थिति पर संवेदना व्यक्त की और जरूरी कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया। संस्थापक एवं अध्यक्ष टीएससीटी विवेकानंद, महामंत्री सुधेश पांडेय कोषाध्यक्ष संजीव रजक, जिला संयोजक आदर्श रावत ने हर परिस्थिति में सहयोग के लिए परिवार को आश्वस्त किया। परिवार ने स्वर्गीय भगवत के कुछ यादगार पल साझा किये फिर कुछ समय तक माहौल काफी भावुक और गमगीन रहा। इस दौरान जिला संयोजक आदर्श रावत, जिला आईटी सेल प्रभारी धीरज साहू, जिला सह संयोजक तपेश चौरसिया, अभिषेक अग्रवाल, रामेंद्र या...