देवघर, मई 8 -- सारवां प्रतिनिधि केंद्र प्रायोजित एवं राज्य पेंशन योजना के मृत एवं अयोग्य लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा सभी पंचायत सचिव को दिया गया है। इसमें मृत व अयोग्य लाभुकों का भौतिक सत्यापन डोर टू डोर कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि 10 मई तक वैसे लाभुक जो एक वर्ष से अधिक समय तक अपने पते पर नहीं रह रहे हैं से संबंधित प्रतिवेदन ग्रामसभा के माध्यम से पारित कर प्रखंड कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जानकारी प्रखंड सहायक निरंजन कुमार राय द्वारा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...