हाथरस, अप्रैल 30 -- मुठभेड़ -मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के मारे जाने का मामला -13 जून 24 में धौरपुर के राशन डीलर की दिनदहाड़े की थी हत्या -कुख्यात के पकड़ में न आने पर घोषित किया एक लाख का इनाम हाथरस, कार्यालय संवाददाता। राशन डीलर हत्याकांड का सरगना एक लाख रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। उस पर लूट व हत्या सहित 13 संगीन मुकदमे दर्ज थे। जैसे ही यह खबर मृतक राशन डीलर के परिवार को मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी उमेश उपाध्याय का बड़ा भाई राशन डीलर योगेश उपाध्याय 13 जून 2024 की रात करीब नौ बजे अपनी बाइक से हाथरस से घर लौट रहा था। परिजनों का आरोप है कि तभी गांव से थोड़ा पहले ही जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र मुरली ठाकुर, सोनू पुत्र महेश...