गढ़वा, मई 11 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत गुड़गांवा चौक के पास काफी मात्रा में मृत मुर्गियां फेंक दिया गया है। उससे उठ से दुर्गंध से लोग परेशान हैं। मुर्गियों के मरने का कारण पता नहीं चल पाया है। मुर्गियों की मौत की वजह लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। भवनाथपुर से चपरी के रास्ते शिवपहाड़ी जाने वाले रास्ते में चार मुहान वाले महुआ पेड़ के नजदीक मृत मुर्गियां फेंकी हुई हैं। सूचना के आलोक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर मैत्री कार्यकर्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मरे हुए मुर्गियों का सैंपल लिया है। जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सैंपल लिया गया है। जांच के बाद ही मुर्गियों की मौत के कारण ही जानकारी मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...