किशनगंज, मई 20 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत की एक महिला ने घरेलू झगड़ा व मारपीट से तंग आकर शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी,पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है । घरेलू झगड़ा व पति के द्वारा मारपीट से तंग आकर कमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 अलता कमलपुर गांव की 35 वर्षीय संगीता सिन्हा, पति तरुण कुमार सिन्हा ने जहर खाकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया था। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत महिला के शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, और मृतिका के भाई के बयान पर महिला के पति के खिलाफ कोचाधामन कांड संख्या 205/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है और मृतक महिला संगीता सिन्हा के पति तरुण कुमार को गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया। वही स्थानीय लो...