गढ़वा, दिसम्बर 19 -- मझिआंव। थानांतर्गत मझिआंव खुर्द गांव निवासी देव कुमार राम की लगभग 28 वर्षीया पत्नी की मौत गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे हो गई। सूचना पर कांडी थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के उसके मायके के लोगों ने अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी। विवाहिता पुत्री की मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता बेटी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि मृतका का भाई बाहर काम करता है। उसके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। बताया जाता है कि महिला की तबीयत खराब थी। स्थानीय स्तर पर ही उसका इलाज किया गया था। मृतका के बुजुर्ग माता पिता और उसके छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...