बोकारो, अगस्त 20 -- चंद्रपुरा। आर्थिक तंगी व इलाज के अभाव में मृत ऐश पौंड के दैनिक मजदूर स्व शंभू टुडू के घर मंगलवार की शाम बेरमो के एसडीओ मुकेश कुमार मछुवा, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व नरेश कुमार वर्मा पहुंचे तथा परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया। एसडीओ ने अनाज उपलब्ध कराया तथा आर्थिक मदद की। आश्वासन दिया गया कि मजदूर के परिवार को अंत्योदय योजना से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा, सभी बेटियों की पढ़ाई का इंतजाम किया जाएगा ताकि परिवार के सभी सदस्यों का भरण पोषण हो सके। रांगामाटी दक्षिणी पंचायत के मुखिया नारायण मरांडी सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...