मथुरा, मार्च 23 -- सोशल मीडिया पर यमुना में मृत मछलियों का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने शनिवार को हकीकत जानने के लिए टीम भेजी तो यमुना में एक भी मछली मतृ नहीं मिली। यही नहीं स्वामी घाट पम्पिंग स्टेशन का संचालन भी सुचारु मिला। शनिवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यमुना में मृत मछलियों को दर्शाया गया। यह भी बताया गया कि स्वामी घाट पर जल निगम का सीवर पंप सिस्टम ठीक नहीं चल रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अपर नगर आयुक्त रामजी लाल व नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग एवं जोनल सेनेटरी आफीसर जितेंद्र सिंह व हेमेंद्र गौतम को वायरल वीडियो का सच जानने के लिए निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नगर निगम की टीम ने स्थल पर पहुंचकर स्वामी घाट के समीप जल निगम की एसपीएस (सीवेज ...