गिरडीह, जून 29 -- राजधनवार। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनवार के द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र धनवार में कार्यरत बीपीओ दिलीप साहू के असामयिक निधन के पश्चात शनिवार को उनकी पत्नी को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने आर्थिक मदद के तौर पर 140000 (एक लाख चालीस हजार) रुपये की राशि नगद प्रदान की। इसके पूर्व जब बीपीओ दिलीप साहू इलाजरत थे तब भी धनवार प्रखंड के प्रारंभिक शिक्षकों ने दो-दो बार इलाज के लिए आर्थिक मदद की थी। इस बाबत संघ के लोगों ने बताया कि संविदा कर्मियों के लिए मृत्यु पश्चात कोई विशेष पावना का भुगतान नहीं होता है और न ही उनके परिवार के सदस्यों के भरण पोषण के लिए अनुकंपा पर नौकरी मिलती है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ धनवार के प्रतिनिधि जय देव राय, कृष्णकांत राय, व्यास पांडेय, पंकज कुमार वर्मा, श्याम नंदन कुमार, उमाशंकर राय, प्रवीण कुमार ...