पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी विधवा पेंशनधारकों का अब शत-प्रतिशत भौतिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया में अब तक लगभग 67 प्रतिशत पेंशनधारियों का ही भौतिक प्रमाणीकरण किया जा सका है। शेष पेंशनधारियों का प्रमाणिकरण शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि पेंशन वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके। सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों को पंचायतवार रोस्टर के अनुसार सप्ताह में कम से कम दो बार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान वे प्रत्येक लाभुक से मिलकर उनका सत्यापन करेंगे और आधार व अन्य जरूरी दस्तावेज का मिलान करेंगे। इस कार...