गौरीगंज, जुलाई 5 -- अमेठी। संवाददाता जिले में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया है। जिसमें तीन हजार से अधिक लाभार्थी मृत पाए गए हैं। उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सत्यापन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले में वृद्धावस्था पेंशन धारकों की सूची में कुल 89 हजार 716 लाभार्थी दर्ज हैं। लाभार्थियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन दी जाती है। विभाग द्वारा सूची का सत्यापन कराया गया तो 3296 लाभार्थी मृतक मिले हैं। जिसके बाद मृतकों का नाम सूची से हटा दिया गया है। इसमें बीते वर्ष के लाभार्थी भी शामिल हैं। सत्यापन के बाद वर्तमान में 86420 सक्रिय पेंशन धारक बचे हैं। वहीं योजना के तहत नए लाभार्थियों से भी आवेदन लिया गया है। जानकारी के अनुसार 1829 नए ला...