शाहजहांपुर, जून 5 -- शाहजहांपुर। दिसंबर 2022 में ट्रेन से युवक को फेंककर हत्या करने के आरोप में ढाई साल से जेल में बंद नरेंद्र कुमार दुबे को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। हैरानी की बात यह रही कि जिस युवक की कथित तौर पर मौत बताई जा रही थी, वह युवक गुजरात में जीवित मिला। दरअसल, ट्रेन में दो युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। यात्रियों ने गाजियाबाद के निवासी नरेंद्र दुबे पर एक युवक को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया था। बरेली स्टेशन पर पुलिस ने यात्रियों के बयान और वीडियो के आधार पर नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसी दौरान शाहजहांपुर में एक अज्ञात शव मिला। सोशल मीडिया के जरिये मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी मोहम्मद याकूब ने उसकी पहचान अपने बेटे मोहम्मद ऐताब के रूप में की और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। छह माह बाद मोहम्मद ऐताब अचानक गुजरात से घर लौट...