मुजफ्फर नगर, मई 14 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में एसडीएम जयेंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचायत जानसठ में पुरानी पानी की टंकी पर गौशाला बनी है। गौशाला के छोटे-छोटे गोवंश के बीमार होने के कारण उनकी मृत्यु होने पर नगर पंचायत कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर गांव ढ़ांसरी की रोड पर स्थित वाल्मीकि समाज के शमशान घाट पर डंपिंग हाउस पर फेंक आते हैं। मृत पशुओं की कुत्ते बड़ी दुर्दशा करते हैं। उनकी गंदगी से बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि मृत पशुओं के जमीन में दबाने के लिए शासन से पैसे भी आते हैं। इससे हिन्दू समाज के लोगों को बहुत ठेस पहुंच रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम जयेंद्र सिंह ने अधिशासी अधिकारी मनीष वर्...