वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नदेसर स्थित मृत एनआरआई वृद्धा की संपत्ति पर धोखे से लोन लेने के मामले में कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी वरुणा जोन के आदेश पर हुई कार्रवाई में केनरा बैंक के बांसफाटक शाखा के अज्ञात कर्मचारियों, एक अन्य महिला पर धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ है। अमेरिकी नागरिक अतहर जलील ने बताया कि वह अमेरिकी नागरिक हैं। नदेसर में उनकी मां सफिया जलील की संपत्ति है। जिसे उन्होंने 13 दिसंबर 1991 को शम्सा जलील, अतहर जलील और मजहर जलील को वसीयत कर दी थी। अक्तूबर 2003 में अमेरिका में उनका निधन हो गया था। इधर उनके नाती यूसुफ नैयर अमेरिका से जब 8 मई 2023 को नदेसर स्थित मकान पर गए तो उन्हें केनरा बैंक बांसफाटक के कर्मचारियों से जानकारी हुई कि संपत्ति पर मारुति जोन नाम के फर्म के मालिक नेहाल नैयर ने वर्ष 2004 में 15 ला...