चंदौली, नवम्बर 11 -- नौगढ़। मरवटिया गांव के समीप सड़क पर नर और मादा अजगर मृत अवस्था में पाए गए। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम मेडिकल परीक्षण कराने में जुट गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मरवटिया गांव (सलैया बंधी) के समीप सोमवार को सड़क पर नर व मादा अजगर मृत हाल में पड़े मिले थे। सूचना पर वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर वाहन से लादकर पशु चिकित्सालय नौगढ़ ले आया। जहां पर पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार करते समय किसी वाहन से कुचलकर के नर व मादा अजगर की मौत हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...