सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाएं सर्वसमाज के लिए सही नहीं है। ऐसी प्रथाओं को पूरी तरह बंद करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल मिलना चाहिए। सोमवार को चौधरी राकेश टिकैत गांव डाल्लेवाला में भाकियू के मंड़ल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार के पिता चौधरी सतपाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सर्व ख़ाप पंचायत में मृत्यु भोज प्रतिबंध के निर्णय का असर नकुड़ क्षेत्र में भी हुआ है। चौधरी अशोक कुमार ने बिना मृत्यु भोज के श्रद्धाजलि सभा व रस्म पगड़ी की परंपरा को निंभाया है। जिससे समाज में कुप्रथाओं के खात्मे का संदेश मिलेगा। इसके अलावा चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को गन्ने का भाव कम से कम 450 र...