पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा नेता और जाने-माने सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के भांजे मंटू कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। मंटू कुमार का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया। अंतिम संस्कार करने से पहले मृतक के मामा तथा दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता व उनके परिजनों ने दिवंगत मंटू कुमार का नेत्रदान कराया। नेत्रदान के साथ ही मंटू कुमार मरणोपरांत अंगदान करने वाले जिले के 10 वें दानी बन गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...