मुरादाबाद, जुलाई 21 -- तहसील के गांव सिहारी लददा के गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह यादव के जेष्ठ पुत्र अतर सिंह की शोक सभा में कई जिलों के गायत्री परिजन एकत्र हुए। उन्होंने गायत्री महामंत्र जप के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। रमेश यादव और सुरेश पाल शर्मा ने श्रद्धांजलि गीत सुनाकर सबकी आंखें नम कर दी। श्रद्धांजलि शोक सभा में गायत्री परिवार के मंडल संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि शोक सभा मृतक को सम्मान देने और याद करने का एक विशेष तरीका है, जिसमें हम अपने भावों के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिला समन्वय आईपीसी ने कहा कि आत्मा अजर अमर और अविनाशी है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि श्रद्धांजलि का अर्थ है श्रद्धा अंजलि अर्थात श्रद्धा से भरी हुई भेट या श्रद्धांजलि देना। यह श...