इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो 24 यज्ञशाला में वेद मंत्रो का वाचन करते मुख्य आचार्य विष्णु भारद्वाज फोटो 25 हवन कुंड में आहुतियां डालते श्रद्धालु इटावा, संवाददाता। इष्टिकापुरी (इटावा) की पुण्यभूमि फिर देवत्व से आलोकित हो उठी। हिंदू हॉस्टल ग्राउंड स्थित भव्य यज्ञशाला में बुधवार को महायज्ञ के पाँचवें दिवस पर सुबह 8 बजे से आरंभ हुआ हवन का क्रम रात 12 बजे तक अनवरत चला। तीनों पालियों में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया, और अग्निदेव के समक्ष अपनी आहुतियाँ अर्पित कीं। यज्ञशाला में स्थापित 1108 कुंड, केवल मिट्टी और ईंटों का समूह नहीं ये जीवंत प्रतीक हैं ब्रह्मांड के तत्वों के, जो सृष्टि के प्रत्येक कोने से दैवीय ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। प्रत्येक कुंड एक ग्रह, एक दिशा, एक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। जब यजमान अपने मन, वचन और कर्म से आह...