हाथरस, दिसम्बर 9 -- हाथरस। छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही की मौत मामले में मंगलवार को मृतक महाराज सिंह के भार्इ महिपाल सिंह ने शहर के एक रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सादाबाद स्थित अस्पताल के डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ पर अपने भाई के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर विनय उपाध्याय, कमल उपाध्याय तथा अस्पताल स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने, लाइसेंस निरस्तीकरण, जांच अधिकारी के निलंबन और उच्च स्तरीय जांच के लिए की मांग की है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि 20 से 23 नवंबर के बीच मध्य मेरे भाई छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही महाराज सिंह का उपचार डॉक्टर भगवती प्रसाद चिकित्सालय, सादाबाद में किया गया। इस अवधि में डॉक्टर विनय उपाध्याय ने अपने अस्पताल में ड्रिप, इंजेक्शन, इमरजेंसी ट्रीटमेंट, पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर जैसी सुविधा बिना वैध अनुमति...