अंबेडकर नगर, जनवरी 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विधानसभा टांडा के के ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत सुशीला देवी की बीएलओ ड्यूटी के दौरान मौत के बाद परिवार की आर्थिक मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाथ बढ़ाया है। मृतक सुशीला देवी के परिवार की मदद के लिए उनके पति गंगाराम के नाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो लाख रुपए का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया है। जिसे उनके घर पहुंच कर टांडा के विधायक राममूर्ति वर्मा और जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जंग बहादुर यादव ने प्रदान किया। राममूर्ति वर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है। पूरे एसआईआर के कार्य के दौरान प्रदेश में तमाम बीएलओ की मौत कार्य के दबाव में हो गई, लेकिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ...