औरैया, नवम्बर 20 -- बेला, संवाददाता। भदौरा गांव में फालिस और गंभीर बीमारी से जूझ रहे वेदराम के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो गई थी। परिवार की इस परेशानी को देखते हुए थाना बेला पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए आर्थिक व खाद्य सहायता प्रदान की। पुलिस की इस मदद से मृतक के परिवार को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार भदौरा गांव निवासी वेदराम लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दो दिन पहले उनका निधन हो गया। परिवार में रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया था। स्थिति की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम के निर्देश पर थाना बेला पुलिस टीम ने जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई। पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी रानी देवी को 50 किलो गेहूं, 30 किलो चावल और अन्य आवश्यक घरेलू सामग्री के साथ आर्थिक सहायता भी प्...