बाराबंकी, अक्टूबर 31 -- सतरिख । थाना क्षेत्र के मौथरी गांव के पास गुरुवार की शाम सड़क किनारे गड्ढे में मिले 28 वर्षीय युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पत्नी आरती मांझी ने शव की शिनाख्त अपने पति विकास मांझी (28) पुत्र चंदू मांझी निवासी ग्राम खरा कला थाना अकबरपुर जनपद नेवादा बिहार के रूप में की है। आरती मांझी ने पुलिस को बताया कि उसका पति सतरिख थाना अंतर्गत मौथरी गांव के करीब स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। गुरुवार की दोपहर वह घर से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। गुरुवार को ही देर शाम दाउदपुर मौथरी सड़क मार्ग के किनारे मौथरी गांव के पास स्थित ईंट भट्टे के पास करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में उसका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी होने पर सतरिख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले...