गाजीपुर, जून 7 -- मरदह। समाजवादी पार्टी नेता सन्तोष यादव ने नरवर गांव पहुंच कर कुछ दिन पहले काशीदास बाबा पूजन कार्यक्रम के दौरान हाइटेंशन विद्युत तार के हादसे में तीनों मृतकों के परिवारों को पचास-पचास हजार एवं तीनो घायलो के परिवारों को दस-दस हजार रुपये आर्थिक सहायता दी। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक मृतक एवं घायलों के परिवारों से मिलकर उनको ढांढस बधाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से हादसे के शिकार परिवारों को एक-एक करोड़ आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिह यादव, रामनारायण यादव, रामाधार यादव, गुड्डू यादव, विमल सोनकर, साधु खरवार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...