अयोध्या, अगस्त 18 -- मवई। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दो दिन पूर्व ग्राम शेरपुर के दो किशोर की नदी में डूबने से हुई मौत की खबर सुनकर रविवार को मृतक के घर पहुंचकर मुलाकात की।सांसद ने परिजन को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर अहेतुक सहायता दोनों शोकाकुल परिवार को मिल जाएगी। सांसद ने आवासीय पट्टे के लिए एसडीएम से बात की। इस मौके पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, जय सिंह राणा, गिरीश मिश्र, पप्पू रावत, इदरीश खां, सरवन यादव, फरहान खां, दानिश खां, आशाराम यादव, रामू तिवारी, शिव प्रसाद यादव व अन्य मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...