हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग। एनएच 33 स्थित होटल मां रेस्टोरंट में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड स्मार्ट स्लिप ड्राइवर और हेल्पर इंश्योरेंस स्कीम के तहत बीपीसील द्वारा मृतक ड्राईवर याक़ूब अंसारी के परिवार को पांच लाख रुपए की बीमा क्लेम राशि दी गई। चतरा निवासी याक़ूब अंसारी का ट्रेलर सरायकेला खरसावां में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया था जिसमें ट्रेलर चालक याक़ूब अंसारी की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। ट्रक मालिक मनोज यादव स्मार्टफ्लीट कार्ड से डीजल भरवाया करते थे जिसमें ड्राईवर को पांच लाख एवं खलासी को दो लाख की दुर्घटना बीमा का कवरेज मिलता है। इसी स्कीम के तहत मृतक को बीमा की राशि दी गई। इस अवसर पर बीपीसील के अधिकारी घनशाम एम गुलवाणी, हजारीबाग के विक्रीय प्रबंधक अमित राज, बीपीसील ग्राहक सेवा अधिकारी भगवान साह एवं प्रमोद साहू मौजूद थे।

हिं...