चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच कारो नदी में रविवार रात को गीतांजलि एक्सप्रेस के चपेट आकर मौत हुए ट्रैक मेंटेनर विक्की कुमार के परिजन सोमवार को चक्रधरपुर पहुंचे। सोमवार को मृतक विक्की का चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक की माता श्यामा देवी बड़ा भाई चंदन कुमार छोटा भाई रवि रंजन और मामा विकास कुमार गुप्ता पहले चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे। रेलवे अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अपताल भेज दिया गया । रेलवे की और की और से मनोहरपुर के एई एन मतलूब आलम, पी डब्ल्यूआई विनय कुमार सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के विभागीय अधिकारी भी विक्की के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे । दूसरी और मृतक का रेलवे के प्रावधान के अनुसार कागजी कारवाई की प्रक्रिया जारी है। ब...