भागलपुर, जून 5 -- नवगछिया।निज संवाददाता। जीबी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में कॉलेज की एक छात्रा की असामयिक मौत पर शोकसभा का आयोजन किया गया। छात्रा का शव रंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन और एन एच 31 के बीच पाया गया था। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपलोग कहीं आने-जाने के क्रम में मुख्य रास्ते का ही प्रयोग करें। शोकसभा में डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, प्रधान सहायक मो. रिजवान अली, लेखापाल शेखर कुमार, चेतन कुमार, सुबोध दास, शंकर मंडल, प्रिंस राज, मनोज कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, मो. अब्दुल रज्जाक, मुकेश पोद्दार, संतोष हरिजन, भरत ठाकुर, दिवाकर ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...