अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- चौखुटिया। कोतवाली क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति पर दुकान स्वामी की मौत के ही दिन उनके मोबाइल से रुपये ट्रांसफर करने का आरोप लगा है। यहीं नहीं आरोपी ने दुकान में भी क्यू आर कोड बदलकर नगदी अपने खाते में डलवा ली। अब मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नीलम मेहरा नामक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि उनके भाई की दुकान में हेम चंद्र तिवारी नामक व्यक्ति काम करता था। 22 मई की मध्य रात्रि उनके भाई की मृत्यु हो गई। उसी रात आरोपी हेम चंद्र ने भाई के मोबाइल को खोल 4500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। यहां तक कि आरोपी ने दुकान में भी क्यूआरकोड बदल लिया। ग्राहकों की ओर से किया गया भुगतान वह अपने खाते में डलवाता रहा। काफी समय बाद शक होने पर उन्होंने नजर रखनी शु...