भागलपुर, जुलाई 23 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहढा गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई सुजीत मंडल (31) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने नामजद आरोपी मृतक के छोटे भाई सुमित मंडल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाईपास सड़क किनारे स्थित जमीन की बिक्री को लेकर दोनों भाईयों के बीच झड़प हुई थी। हालांकि गांव में यह भी चर्चा है कि बड़ा भाई कुछ जमीन पहले बिक्री कर चुका है। छोटा भाई पैसा मांगकर कुछ अपने काम में लगाने की बात कह रहा था, नहीं देने की स्थिति में विवाद हुआ। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...