मऊ, अगस्त 14 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के जुड़नपुर में मंगलवार की दोपहर दो बजे एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमा के अनुसार बलिया जिला के उभांव थाना के करनी निवासी भगवान पुत्र स्व महेश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 21 वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार जो अपने बाइक से रामपुर बेलौली जा रहा था। रास्ते में जुड़नपुर में तेज रफ्तार पिकअप चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पिता भगवान के तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...