देवघर, जून 22 -- सारवां, प्रतिनिधि। प्रखंड अवस्थित जियाखाड़ा पंचायत के पांडेडीह गांव निवासी अमर राय के परिजनों को जरमुंडी विधायक देवेन्द्र कुंवर के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मिथलेश कुमार द्वारा आर्थिक मदद करते हुए 50 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। कुछ दिन पूर्व अमर राय की असमय मृत्यु गुजरात में ट्रेन से गिरने के कारण हो गई थी। मात्र तीन दिन के भीतर इस मानवीय पहल के लिए पांडेयडीह गांव सहित क्षेत्र के लोगों ने विधायक व उनके प्रतिनिधि के प्रति आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, मुखिया उपेन्द्र राय, भाजपा नेता बलराम पौदार, मदन राय उपस्थित रहकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...