समस्तीपुर, अगस्त 3 -- विभूतिपुर। समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी तूफान ने रविवार को विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड-4 निवासी संदीप पंडित के पुत्र सरोज कुमार की मौत के बाद उनके घर पहुंच कर परिजन को आर्थिक सहायता दी। विदित हो कि इंजीनियरिंग छात्र सरोज की मौत लखीसराय और जमुई की सीमा पर स्थित नोनगढ़ चेकपोस्ट के पास सड़क हादसे हो गयी थी। शोक सांत्वना व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे परिजनों के साथ हैं। उनकी पूरी कोशिश होगी कि सरकार द्वारा मिलने वाली मदद भी पीड़ित परिवार को मिले। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, रामबाबू राय, सोहन कुमार, अयोध्या पंडित, हरिश्चंद्र दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...