गढ़वा, अप्रैल 3 -- रमना। विधायक अनंत प्रताप देव ने भागोडीह के इमली टोला निवासी मृतक सूरजा देवी के परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दुखद की घड़ी में उन्होंने परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान विधायक ने परिजनों की समस्याएं सुनीं और कहा कि सरकार और प्रशासन से जो भी मदद संभव होगी वह पूरी तरह से दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में वह परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता रोहित वर्मा, मुन्ना पासवान,नीरज गुप्ता, विनोद कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...