छपरा, सितम्बर 10 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा गांव निवासी मजदूर अशोक कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंगलवार की रात्रि सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के पिता रूदल राय व परिजनों को सांत्वना दी और सरकारी मुआवजा शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही हर संभव सहयोग करने की बात भी कही। बता दें कि अशोक कुमार यादव (उम्र 46 वर्ष) शनिवार की रात माधोपुर गांव में अपने संबंधी के घर आयोजित जन्मोत्सव समारोह से साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सारण तटबंध स्थित टीकमपुर ढाला के पास एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर सारण विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, मो. साबीर ह...