आरा, मार्च 20 -- शाहपुर। प्रखंड के हरिहरपुर गांव में मृतक अजय चौधरी के परिजनों से राजद के वरीय नेता मदन यादव मिले और ढांढ़स बंधाया। परिजनों को अपनी तरफ से सहायता राशि दी। शाहपुर पुलिस से बात कर नामजद अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। बताया जाता है कि होली के दिन खेत पटवन के दौरान अभियुक्तों ने गोली मार घायल कर दिया था, जिसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों से मिलने वालों में पूर्व डीएसपी देव पूजन प्रसाद, पवन कुमार, अजय चौबे, सोनू मास्टर सहित कई कार्यकर्ता प्रमुख थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...