मधेपुरा, फरवरी 13 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक पहल की गई है। पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें जरूरी सुझाव दे रहे हैं। बुधवार को यातायात डीएसपी चेतनानंद झा ने थाना क्षेत्र का दौरा कर दुर्घटना से संबंधित मामलों का जायजा लिया। इस दौरान मृतक के परिजनों से मुआवजे के लिए जरूरी कागजातों के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्होंने आवश्यक सुझाव दिया। मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि मुआवजे के लिए सभी दस्तावेज यथाशीघ्र जमा करें। ताकि मृतक के आश्रितों को मुआवजा के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अलावे थाना में पदस्थापित सभी अधिकारी मौज...