रांची, सितम्बर 15 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मगहईया के पिता सनिका मगहईया का निधन रविवार की शाम में प्रखण्ड क्षेत्र के उनके आवास मनाहातू डोयँगेर गांव में हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के बाद घर मे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। रविवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, जिला जेएमएम अध्यक्ष जुबेर अहमद सहित अन्य काफी संख्या में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक ब्यक्त किया है। इसके अलावे प्रखण्ड क्षेत्र के प्रखण्ड ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेश कोनगाडी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम नाग, राजकिशोर भुइया, रविंद्र बड़ाईक, भूषण कांशी सहित काफी संख्या में अन्य लोगों ने शोक ब्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दु...