गिरडीह, दिसम्बर 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक मंजू ने शुक्रवार को देवरी के मानिकबाद, गादीदिघी एवं काटीदिघी गांव का दौरा किया। जहां पिछले दिनों राजधनवार के सिरसाय गांव में पीट-पीट कर हत्या कर देने वाले युवक कमलेश सिंह, चतरो में सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक मिथिलेश राय व राजकुमार राय के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाया। उन्होंने बताया कि राजधनवार के सिरसाय गांव में इस प्रकार की क्रूर एवं जघन्य कृत्य करनेवाले सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार नहीं की गयी तो पार्टी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने मामले को झारखंड विधानसभा में उठाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर अजय तिवारी, विजयनंदन तिवारी, बीरेंद्र तिवारी, सुरेश हाजरा, फाल्गुनी राय, रतन तिवारी, जानकी राम, जितेंद्र कुमार राय, गौतम तिवारी, रूपन तिवारी, विकास कुमार...