चक्रधरपुर, जनवरी 9 -- गोईलकेरा, संवाददाता। कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) कुलदीप मीणा ने गुरुवार को गोईलकेरा प्रखंड के सायतबा और कितापी गांवों में हाथी के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। डीएफओ में गांवों में पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया। लोगों को कंबल, टॉर्च, पटाखे भी दिए गए। उन्होंने लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने हाथी के हमले में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की। डीएफओ ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए विभागीय कर्मियों और अधिकारियों द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवारों और घायलों को मुआवजा मिलेगा। बता दें कि विगत दो जनवरी की...