पटना, मार्च 1 -- भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने कहा है कि मसौढ़ी में 23 फरवरी को सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। ये सभी लोग मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। शनिवार को जारी बयान में सांसद ने कहा कि मरने वाले सभी अतिपिछड़ा समाज से थे। इसमें से एक चन्द्रवंशी भी थे। यह घटना दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदना मृतक परिवार के साथ है। चूंकि सभी मृतक गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए इनको समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से इसकी पहल की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...