आरा, मार्च 17 -- पीरो, संवाद सूत्र। अगिआंव बाजार पंचायत की ओर से सड़क दुर्घटना के दौरान मृत संतोष गुप्ता के परिजनों को आवश्यक सहयोग करने की घोषणा की गयी है। मुखिया सुनीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू चंद्रवंशी ने मृतक की पत्नी आशा देवी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार रुपये का भुगतान किया और राजकुमार गुप्ता, राजा गुप्ता, अमृता कुमारी, अन्नू कुमारी और दिव्या कुमारी को पढ़ाई में आवश्यक सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि 15 मार्च की देर शाम पीरो से अगिआंव बाजार लौटते समय अगिआंव बाजार निवासी स्व. मोहन साह के पुत्र संतोष गुप्ता ट्रक की चपेट में आ गये थे और गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इलाज के दौरान पटना के आईजीआईएमएस में उनकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...