दुमका, सितम्बर 18 -- रामगढ़ प्रतिनिधि दिवंगत मजदूर मुकेश कुंवर (ग्राम सिमरा, पंचायत लकड़बांक, प्रखंड सरैयाहाट, जिला दुमका) के निधन के बाद रामगढ़ प्रखंड के बौड़िया जन जान सेवा फाउंडेशन की पहल और प्रशासनिक सहयोग से परिजनों को मुआवज़ा राशि उपलब्ध कराई गई है। मृतक की पत्नी ललकी देवी को श्रम विभाग द्वारा स्वीकृत Rs.1.5 लाख में से Rs.50,000 का चेक प्रदान कर दिया गया है, जबकि शेष राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।संस्था के सक्रिय सदस्य किशोर भाई ने बताया कि इस प्रकार की पहल पीड़ित परिवार के लिए राहत और संबल देने का काम करती है।बौड़िया जन जान सेवा फाउंडेशन का मानना है कि "संकट की घड़ी में हर परिवार को न्याय और सहायता मिलनी चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को पुनः संवार सकें।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...