बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। रविवार को सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव के युवक अरविंद पासवान तथा मोहम्मदपुर गांव के युवक पवन कुमार समेत तीन युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। घटना के बाद मृतक के पिड़ित परिजनों को बीडीओ रौशन भूषण ने प्रखंड कार्यालय में बीस-बीस हजार रुपए का चेक दिया। उन्होंने बताया कि मृतक अरविंद पासवान के पिता जितेंद्र पासवान तथा मृतक पवन कुमार की मां कमला देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत आर्थिक अनुदान दिया गया है। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...