नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट गिरवी रखकर मृतक के नाम पर 3.2 करोड़ रुपये का लोन लेने के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 45 वर्षीय सुरेश कुमार पर सीबीआई और आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी के 18 मामले पहले से दर्ज हैं। एसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि सोनल जैन ने वर्ष 2015 में सरिता विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उनका शालीमार बाग इलाके में एक फ्लैट है। इस फ्लैट को किसी ने कार्पोरेशन बैंक में गिरवी रखकर उनके पति महेंद्र जैन के नाम पर 3.2 करोड़ रुपये का लोन ले लिया है। पीड़िता के अनुसार उनके पति की वर्ष 2011 में मौत हो चुकी है। पुलिस ने सभी जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए क्राइम ब्रांच के फिंगर प्रिंट ब्यूरो को भेजा। फिंगर प्रिंट से पकड़ा गया आर...