ललितपुर, दिसम्बर 20 -- मृतक के दोस्त पर हत्या का मुकदमा ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बछराई में कि ग्रामीण के अंधे हत्याकांड के मामले में मृतक दीपक के पिता मुन्नालाल पुत्र हल्काई प्रजापति की शिकायत पर उसके ही दोस्त राम अवतार पुत्र रामस्वरूप कुर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह जब मृतक के माता-पिता और अन्य परिजन मजदूरी के काम से लौट कर आए थे, तो उनके पुत्र का शब उसके ही दोस्त के घर के पलंग से से पत्थरों के नीचे दबे हुए बरामद किया गया था। मृतक के पिता का आरोप है कि विपक्षी ने ही उसके पुत्र की हत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...