बिहारशरीफ, मई 7 -- मृतक के आश्रित को मिला 2 लाख का चेक शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को दो लाख का चेक दिया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सुगिया निवासी स्व. आदित्य शर्मा का खाता शेखपुरसराय शाखा में था। उनकी मृत्यु के उपरांत उनके पिता जयनन्द पाण्डेय द्वारा बीमा क्लेम किया गया था। आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद बीमा कंपनी को समय पर क्लेम भेजा गया। मात्र 15 दिनों के अंदर दो लाख की बीमा राशि का चेक मृतक के आश्रित को मुहैया करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...