गया, अगस्त 11 -- डोभी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर हाल ही में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव ने सुंदरकुमारी गांव में राजेश कुमार की पत्नी काजल कुमारी और जमुनैईया गांव में विलास यादव की पत्नी निर्मला देवी को यह सहायता राशि प्रदान की। परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। राजेश कुमार बिजली के करंट से और विलास यादव नहर में डूबने से मृत हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...