लखनऊ, नवम्बर 3 -- मृतक किसान की विधवा बन जमीन की वरासत अपने नाम करवाकर एक महिला ने जमीन को बेच दी। मृतक किसान की भाभी ने डीसीपी से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मलूकपुर ढकवा निवासी शांति देवी के मुताबिक उनके ससुर शत्रोहन लाल के नाम गांव में जमीन थी। ससुर की मौत हो गई। उनके देवर प्रेमचन्द्र की भी मौत हो चुकी है। आरोप है कि उनके ससुर की जमीन की वरासत उनके मृतक देवर की पत्नी बनकर निगोहां थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला सुमन देवी ने अपने नाम करवा लिया। पीड़िता का आरोप है कि सुमन देवी पहले से शादीशुदा है। उनके दो बच्चे है। पीड़िता ने कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाने के साथ डीसीपी, साउथ से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने शांति देवी की तहरीर पर सुमनदेवी के खिलाफ धोखाधड़...